वह गोलीय दर्पण कौन सा होता है जिसका वक्रता केंद्र (Centre of Curvature)परावर्तक तल के सामने होता है ?
- उत्तल दर्पण (Convex mirror)
- अवतल दर्पण(Concave mirror)
- समतल दर्पण (Plane mirror)
- उक्त में से कोई नहीं (None of the above)
एक गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या (Radius of Curvature) 30 cm है इसकी फोकस दूरी (f) कितनी होगी ?
- 30 cm
- 60 cm
- 15 cm
- 2 cm
गोलीय दर्पण के परावर्तक पृष्ठ (reflecting surface)पर होता है ?
- ध्रुव (Pole)
- वक्रता त्रिज्या (Radius of Curvature)
- वक्रता केन्द्र (Centre of Curvature)
- उक्त में से कोई नहीं (None of the above)
किस दर्पण के समानांतर आने वाली प्रकाश की किरणें दर्पण से परावर्तित होकर एक बिन्दु पर वास्तविक रूप से केन्द्रित हो सकती हैं ?
- उत्तल दर्पण (Convex mirror)
- अवतल दर्पण(Concave mirror)
- समतल दर्पण (Plane mirror)
- उक्त में से कोई नहीं (None of the above)
एक गोलीय दर्पण की फोकस दूरी 10 cm है उसकी वक्रता त्रिज्या (Radius of Curvature) कितनी होगी?
- 5 cm
- 20 cm
- 10 cm
- 2 cm
गोलीय दर्पण के परावर्तक पृष्ठ (reflecting surface) का व्यास (diameter) क्या कह लाता है?
- मुख्य अक्ष (Principal Axis)
- ध्रुव (Pole)
- वक्रता त्रिज्या (Radius of Curvature)
- द्वारक (Aperture)
उत्तल दर्पण(convex mirror) का फोकस होता है ?
- वास्तविक (real)
- आभासी (virtual)
- उक्त दोनों (both)
- उक्त में नहीं (none of the above)
गोलीय दर्पण के ध्रुव(P) तथा वक्रता केन्द्र(C) से गुजरने वाली काल्पनिक सीधी रेखा कह लाती है ?
- मुख्य अक्ष (Principal Axis)
- मुख्य फोकस (Main Focus)
- फोकस दूरी (Focal Length)
- उक्त में नहीं (none of the above)
फोकस दूरी का मान होता है ?
- वक्रता केंद्र(c) का दोगुना
- वक्रता त्रिज्या (r)का दोगुना
- वक्रता केंद्र (c)का आधा
- वक्रता त्रिज्या(r) का आधा
गोलीय दर्पण का परावर्तक पृष्ठ जिस काँच के खोखले गोले (Hollow sphere of glass) का भाग होता है, उस गोले का केन्द्र ही गोलीय दर्पण का कहलाता है ?
- वक्रता केन्द्र (Centre of Curvature)
- वक्रता त्रिज्या (Radius of Curvature)
- ध्रुव (Pole)
- मुख्य अक्ष (Principal Axis)