Rules for obtaining image formed by Spherical mirror (गोलीय दर्पण से प्रतिबिम्ब बनने के समान्य नियम )
- उत्तल दर्पण (Convex mirror)के मुख्य अक्ष (Principal axis)के समांतर आने वाली प्रकाश की किरणें परावर्तन के बाद कहां से आती हुई प्रतीत होती हैं ?
- मुख्य फोकस (Principal focus)
- वक्रता केन्द्र(Centre of curvature)
- ध्रुव(Pole)
- उक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- अवतल दर्पण(Concave mirror) के वक्रता केंद्र (Centre of curvature)से गुजरने वाली प्रकाश की किरणें परावर्तन के बाद कहां से गुजरती हैं ?
- मुख्य फोकस (Principal focus)
- ध्रुव(Pole)
- वक्रता केन्द्र(Centre of curvature)
- उक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- अवतल दर्पण(Concave mirror) के मुख्य फोकस (Principal focus)से गुजरने वाली प्रकाश की किरण अवतल दर्पण से परावर्तन के पश्चात ?
- मुख्य फोकस (Principal focus) से गुजरती है
- ध्रुव(Pole) से गुजरती है
- वक्रता केन्द्र(Centre of curvature) से गुजरती है
- मुख्य अक्ष (Principal axis)के समांतर हो जाती है
- अवतल दर्पण(Concave mirror) पर किस स्थान पर आपतित होने वाली प्रकाश की किरण, मुख्य अक्ष (Principal axis) के साथ समान कोण बनाते हुए परावर्तित हो जाती है ?
- मुख्य फोकस (Principal focus)
- ध्रुव(Pole)
- वक्रता केन्द्र(Centre of curvature)
- उक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- उत्तल दर्पण(Convex mirror) के मुख्य फोकस (Principal focus)की ओर आने वाली प्रकाश की किरण परावर्तन के पश्चात ?
- मुख्य अक्ष (Principal axis)के समांतर हो जाती है
- मुख्य फोकस (Principal focus) से गुजरती है
- ध्रुव(Pole) से गुजरती है
- वक्रता केन्द्र(Centre of curvature) से गुजरती है
- अवतल दर्पण (Concave mirror)पर आपतित होने वाली प्रकाश की किरणें?
- परावर्तन के नियमों(Laws of reflcetion) का पालन नहीं करती हैं
- मात्र ध्रुव (Pole)पर आपतित होने वाली प्रकाश की किरण ही परावर्तन के नियमों का पालन करती हैं
- अवतल दर्पण पर आपतित होने वाली सभी प्रकाश की किरणें परावर्तन के नियमों का पालन करती हैं
- उक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- परावर्तन के बाद अवतल दर्पण (Concave mirror)के मुख्य फोकस (Principal focus) पर प्रकाश की किरणें कब एकत्रित होंगी ?
- जब प्रकाश की किरणें मुख्य फोकस (Principal focus) पर आपतिति हों
- जब प्रकाश की किरणें मुख्य अक्ष (Principal axis)के समांतर हों
- जब प्रकाश की किरणें वक्रता केंद्र (Centre of curvature)से गुजरें
- उक्त में से कोई नहीं(None of the above)
- उत्तल दर्पण (Convex mirror)में किस दिशा में आने वाली प्रकाश की किरण उत्तल दर्पण से परावर्तन के पश्चात उसी पथ पर उल्टी दिशा में लौट जाती है
- मुख्य फोकस (Principal focus) की दिशा में आने वाली प्रकाश की किरण
- वक्रता केन्द्र (Centre of curvature) की दिशा में आने वाली प्रकाश की किरण
- ध्रुव(Pole) की दिशा में आने वाली प्रकाश की किरण
- मुख्य अक्ष (Principal axis)के समांतर आने वाली प्रकाश की किरण
- अवतल दर्पण (Concave mirror)के ध्रुव(Pole) पर आपतित होने वाली कोई प्रकाश की किरण यदि मुख्य अक्ष से 30° का कोण बनती है तो परावर्तन के बाद मुख्य अक्ष से कितने अंश(Degree) का कोण बनेगी ?
- 15°
- 20°
- 30°
- 45°
- वास्तविक फोकस(Real focus) होगा ?
- उत्तल दर्पण (Convex mirror)का
- अवतल दर्पण(Concave mirror) का
- उक्त दोनों (Both of the above)
- उक्त में से कोई नहीं (None of the above)