गोलीय दर्पण द्वारा प्रतिबिम्ब बनाना(Image formation by spherical mirror)
- अवतल दर्पण (Concave mirror) के सामने बिम्ब(object) कहां पर रखा जाए कि उसका प्रतिबिंब आभासी (virtual)बने ?
- वक्रता केंद्र पर(at Centre of Curvature)
- अनंत पर (at infinite)
- फोकस तथा ध्रुव के मध्य ( between focus and pole)
- फोकस पर(at focus)
- वह कौन सा गोलीय दर्पण(spherical mirror) है जो सदैव आभासी तथा सीधा(Virtual and Erect) प्रतिबिंब बनाता है ?
- अवतल दर्पण (Concave mirror)
- उत्तल दर्पण(Convex mirror)
- उक्त दोनों( both )
- उक्त में से कोई नहीं(none of the above)
- अवतल दर्पण(Concave mirror) के सामने कोई वस्तु कहां पर रखी जाएगी उसका प्रतिबिंब वस्तु के बराबर आकार(same size) का बने ?
- वक्रता केंद्र पर (At Centre of Curvature)
- अनंत पर (At infinite)
- वक्रता केंद्र तथा फोकस के मध्य ( between Centre of Curvature and focus)
- फोकस पर (At focus)
- उत्तल दर्पण (Convex mirro) से बनने वाला प्रतिबिंब कब वास्तविक (Real)होगा?
- जब वस्तु अनंत(infinite) पर रखी हो
- जब वस्तु अनंत(infinite) तथा ध्रुव (Pole)के बीच में रखी हो
- उक्त दोनों (Both)
- उत्तल दर्पण द्वारा वास्तविक प्रतिबिंब(Real image) प्राप्त नहीं होता है
- दंत चिकित्सक (dentist) हमारे दांतो को देखने के लिए किस दर्पण(mirror) का उपयोग करता है ?
- उत्तल दर्पण(Convex mirror)
- अवतल दर्पण(Concave mirror)
- समतल दर्पण (Plane mirror)
- उक्त में से कोई नहीं(None of the above)
- गाड़ियों की हेडलाइट में कौन सा दर्पण लगा होता है?
- उत्तल दर्पण(Convex mirror)
- अवतल दर्पण(Concave mirror)
- समतल दर्पण (Plane mirror)
- उक्त में से कोई नहीं(None of the above)
- गाड़ियों में पश्च दृश्य दर्पण (rear view mirror) के रूप में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है?
- उत्तल दर्पण(Convex mirror)
- अवतल दर्पण(Concave mirror)
- समतल दर्पण (Plane mirror)
- उक्त में से कोई नहीं(None of the above)
- सर्च लाईट, में बल्ब को अवतल दर्पण के सामने कहाँ पर बल्ब रखा जाता है कि , जिससे प्रकाश की किरणों का समानांतर बीम (Parallel beam)प्राप्त हो सके?
- फोकस तथा ध्रुव के मध्य ( between focus and pole)
- वक्रता केंद्र पर(At centre of Curvature)
- वक्रता केंद्र तथा फोकस के मध्य( between centre of Curvature and focus)
- फोकस पर(At focus)
- जब बिम्ब उत्तल दर्पण के ध्रुव (Pole) तथा अनंत (infinite)के बीच स्थित हो, तो प्रतिबिम्ब होगा ?
- दर्पण के ध्रुव तथा फोकस के बीच में, छोटा, आभासी तथा सीधा (Virtual and Erect)
- दर्पण के फोकस पर ,अत्यधिक छोटा, बिन्दु के आकार का, आभासी तथा सीधा (Virtual and Erect)
- वक्रता केन्द्र (C) पर वास्तविक(real), उल्टा(inverted) तथा समान आकार (same size)
- फोकस(F) पर अत्यधिक छोटा, बिन्दु के आकार का (Highly diminished, point sized), वास्तविक तथा उल्टा (Real and Inverted)बनता है।
- जब बिम्ब(object) अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या (Centre of Curvature)से परे हो, तो प्रतिबिम्ब बनेगा ?
- दर्पण के ध्रुव तथा फोकस के बीच में, छोटा, आभासी तथा सीधा (Virtual and Erect)
- दर्पण के फोकस पर ,अत्यधिक छोटा, बिन्दु के आकार का, आभासी तथा सीधा (Virtual and Erect)
- मुख्य फोकस (F) तथा वक्रता केन्द्र (C) के बीच ,छोटा (Diminished than image),वास्तविक तथा उल्टा (Real and Inverted) प्रतिबिम्ब बनता है।
- फोकस(F) पर अत्यधिक छोटा, बिन्दु के आकार का (Highly diminished, point sized), वास्तविक तथा उल्टा (Real and Inverted)बनता है।