अध्याय में दिए गए प्रश्न
पेज न० 30
प्रश्न 1. एक अभिक्रिया में 5.3 g सोडियम कार्बोनेट एवं 6.0 g एसिटिक अम्ल अभिकृत होते हैं। 2.2 g कार्बन डाइऑक्साइड 8.2 g सोडियम एसीटेट एवं 0.9 g जल उत्पाद के रूप में प्राप्त होते हैं। इस अभिक्रिया द्वारा दिखाइए कि यह परीक्षण द्रव्यमान संरक्षण के नियम के अनुरूप है।
सोडियम कार्बोनेट + एसिटिक अम्ल सोडियम एसीटेट + कार्बन डाइऑक्साइड + जल
उत्तरः अभिकारकों का द्रव्यमान = सोडियम कार्बोनेट का द्रव्यमान + एसिटिक अम्ल का द्रव्यमान
= 5.3 g + 6.0 g = 11.3 g
उत्पादों का द्रव्यमान = सोडियम एसीटेट + कार्बन डाइऑक्साइड + जल
= 8.2 g + 2.2 g + 0.9 g = 11.3 g
द्रव्यमान संरक्षण नियम के अनुसार किसी अभिक्रिया के दौरान उत्पादों का कुल द्रव्यमान सदैव अभिकारकों के कुल द्रव्यमान के बराबर होता है।यहाँ अभिकारकों का द्रव्यमान और उत्पादों का द्रव्यमान समान है| अतः परीक्षण द्रव्यमान संरक्षण के नियम के अनुरूप है।
प्रश्न 2. हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन द्रव्यमान के अनुसार 1ः8 के अनुपात में संयोग करके जल निर्मित करते हैं। 3g हाइड्रोजन गैस के साथ पूर्ण रूप से संयोग करने के लिए कितनी ऑक्सीजन गैस के द्रव्यमान की आवश्यकता होगी?
उत्तरः दिया गया है
हाइड्रोजन और ऑक्सीजन का अनुपात = 1:8
∵ 1g हाइड्रोजन , 8 g ऑक्सीजन से संयोग करती है।
∴ 3 g हाइड्रोजन होने पर वह 8 x 3 = 24 g ऑक्सीजन से संयोग करेगी।
प्रश्न 3. डाल्टन के परमाणु सिद्धांत का कौन-सा अधिग्रहित द्रव्यमान के संरक्षण के नियम(conservation of mass) का परिणाम है ?
उत्तरः डाल्टन के परमाणु सिद्धांत का दूसरा अधिग्रहित द्रव्यमान के संरक्षण नियम का परिणाम है|जिसके अनुसार “परमाणु अविभाज्य छोटे कण होते हैं जो किसी भी रासायनिक अभिक्रिया में न तो सृजित होते हैं, न ही उनका विनाश होता है।”
प्रश्न 4. डाल्टन के परमाणु सिद्धांत का कौन-सा अधिग्रहित निश्चित अनुपात(definite proportions) के नियम की व्याख्या करता है?
उत्तरः डाल्टन के परमाणु सिद्धांत का 6वाँ अधिग्रहित निश्चित अनुपात के नियम की व्याख्या करता है| जिसके अनुसार “किसी भी यौगिक में परमाणुओं की सापेक्ष संख्या एवं प्रकार निश्चित होते हैं।"
पेज न० 34
प्रश्न 1 . परमाणु द्रव्यमान इकाई(atomic mass unit) को परिभाषित कीजिए।
उत्तरः कार्बन-12 समस्थानिक के किसी एक परमाणु के द्रव्यमान का 1/12वें भाग का द्रव्यमान परमाणु द्रव्यमान इकाई कहलाता है।
प्रश्न2 . एक परमाणु को आँखों द्वारा देखना क्यों संभव नहीं होता है ?
उत्तरः एक परमाणु को आँखों द्वारा देखना संभव इसलिए नहीं है क्योंकि इनका आकार बहुत छोटा होता है। इसे सामान्यतः नैनोमीटर में मापा जाता है।
पेज न० 38
प्रश्न1. निम्न के सूत्र लिखिए:
(i) सोडियम ऑक्साइड
(ii) ऐलुमिनियम क्लोराइड
(iii) सोडियम सल्फाइड
(iv) मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
उत्तर:
(i) सोडियम ऑक्साइड – Na2O
(ii) ऐलुमिनियम क्लोराइड – AlCI3
(iii) सोडियम सल्फाइड – Na2S
(iv) मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड – Mg(OH)2
प्रश्न2. निम्नलिखित सूत्रों द्वारा प्रदर्शित यौगिकों के नाम लिखिए:
(i) Al2(SO4)3
(ii) CaCl2
(iii) K2SO4
(iv) KNO3
(v) CaCO3
उत्तर:
(i) Al2(SO4)3 – ऐलुमिनियम सल्फेट
(ii)CaCl2 – कैल्सियम क्लोराइड
(iii) K2SO4 – पोटेशियम सल्फेट
(iv) KNO3 – पोटेशियम नाइट्रेट
(v) CaCO3 – कैल्सियम कॉर्बोनेट
प्रश्न3. रासायनिक सूत्र का क्या तात्पर्य है?
उत्तर : किसी यौगिक का रासायनिक सूत्र उसके संघटक का प्रतीकात्मक निरूपण होता है। जब किसी यौगिक में उपस्थित सभी तत्वों के संघटक को उनके रासायनिक प्रतीक रूप में व्यक्त किया जाता है तो प्राप्त सूत्र को रासायनिक सूत्र कहते हैं। जैसे मैग्नीशियम क्लोराइड – MgCl2
प्रश्न 4: निम्न में कितने परमाणु विद्यमान हैं?
(i) H2S अणु एवं
(ii) PO43- आयन?
उत्तर : (i) H2S अणु में 3 परमाणु (दो हाइड्रोजन तथा एक सल्फर) विद्यमान हैं।
(ii) PO43- आयन में 5 परमाणु (एक फास्फोरस तथा चार ऑक्सीजन) विद्यमान हैं।
पेज न० 39
प्रश्न1. निम्न यौगिकों के आण्विक द्रव्यमान (molecular masses)का परिकलन कीजिए:
H2, O2, Cl2, CO2, CH4, C2H6, C₂H4, NH3 एवं CH3OH
उत्तर:
H2 का आण्विक द्रव्यमान = 2×1 = 2u
O2 का आण्विक द्रव्यमान = 2×16 = 32u
Cl2 का आण्विक द्रव्यमान = 2×35.5 = 70u
CO2 का आण्विक द्रव्यमान = 1×12 + 2×16 = 44 u
CH4 का आण्विक द्रव्यमान = 1×12 + 4×1 = 16 u
C2H6 का आण्विक द्रव्यमान = 2×12 + 6×1 = 30 u
C2H4 का आण्विक द्रव्यमान = 2×12 + 4×1 = 28 u
NH3 का आण्विक द्रव्यमान = 1×14 + 3×1 = 17 u
CH3OH का आण्विक द्रव्यमान = 1×12 + 4 × 1 + 1×16 = 32 u
प्रश्न2: निम्न यौगिकों के सूत्र इकाई द्रव्यमान (formula unit masses)का परिकलन कीजिए: ZnO, Na2O एवं K2CO3
दिया गया है:
Zn का परमाणु द्रव्यमान = 65 u
Na का परमाणु द्रव्यमान = 23 u
K का परमाणु द्रव्यमान = 39 u
C का परमाणु द्रव्यमान = 12 u एवं
O का परमाणु द्रव्यमान = 16 u है।
उत्तर:
ZnO का सूत्र इकाई द्रव्यमान = (1×65 + 1×16) = 81u
Na2O का सूत्र इकाई द्रव्यमान = (2×23 + 1×16) = 62 u
K2CO3 का सूत्र इकाई द्रव्यमान = (2×39 + 1×12 + 3×16) = 138 u
अभ्यास में दिए गए प्रश्न
प्रश्न1. 0.24 g ऑक्सीजन एवं बोरॉन युक्त यौगिक के नमूने में विश्लेषण द्वारा यह पाया गया कि उसमें 0.096 g बोरॉन एवं 0.144 g ऑक्सीजन है। उस यौगिक के प्रतिशत संघटन का भारात्मक रूप में परिकलन कीजिए।
उत्तरः दिया गया है -
नमूने यौगिक का कुल भार = 0.24 g
बोरॉन का भार = 0.096 g ,
ऑक्सीजन का भार = 0.144 g
बोरॉन का भारात्मक प्रतिशत =
(बोरॉन का भार/यौगिक का कुल भार) x 100
= (0.096/0.24) x 100 = 40%
ऑक्सीजन का भारात्मक प्रतिशत =
(ऑक्सीजन का भार/यौगिक का कुल भार) x 100
= (0.144/0.24) x 100 = 60%
प्रश्न2 . 3.0 g कार्बन 8.00 g ऑक्सीजन में जलकर 11.00 g कार्बन डाइऑक्साइड निर्मित करता है। जब 3.00 g कार्बन को 50.00 g ऑक्सीजन में जलाएँगे तो कितने ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड का निर्माण होगा? आपका उत्तर रासायनिक संयोजन के किस नियम पर आधारित होगा?
उत्तरः 3.00 g कार्बन को 8.00 g ऑक्सीजन के साथ जलाने पर भी 11.00 g कार्बन डाइऑक्साइड निर्मित करता है। क्योंकि कार्बन और ऑक्सीजन का अनुपात (3:8) निश्चित होता हैं। अतः 50 g ऑक्सीजन का 8 g ऑक्सीजन ही 3.00 g कार्बन से अभिक्रिया करता है जिससे 11.00g कार्बन डाइऑक्साइड का ही निर्माण होगा, और इसमें से 50 - 8 = 42 g ऑक्सीजन शेष रह जाती है।यह रासायनिक संयोग के स्थिर अनुपात के नियम पर आधारित होगा।
प्रश्न3 . बहुपरमाणुक आयन (polyatomic ions)क्या होते हैं? उदाहरण दीजिए |
उत्तरः एक से अधिक परमाणुओं का समूह को बहुपरमाणु कहते हैं और जब इस बहुपरमाणु पर कोई आवेश उपस्थित होता है, तो ये बहुपरमाणुक आयन कहलाते हैं।
जैसे- सल्फेट आयन (SO42-) जिसमे एक सल्फर और चार ऑक्सीजन परमाणु होते हैं और इस पर दो ऋणात्मक आयनहैं ।
प्रश्न4. निम्नलिखित के रासायनिक सूत्र(chemical formulae) लिखिए:
(a) मैग्नीशियम क्लोराइड
(b) कैल्सियम क्लोराइड
(c) कॉपर नाइट्रेट
(d) एलुमिनियम क्लोराइड
(e) कैल्सियम कार्बोनेट
उत्तर:
(a) मैग्नीशियम क्लोराइड – MgCl2
(b) कैल्सियम क्लोराइड – CaCl2
(c) कॉपर नाइट्रेट – Cu(NO3)2
(d) एलुमिनियम क्लोराइड – AICI3
(e) कैल्सियम कार्बोनेट – CaCO3
प्रश्न5. निम्नलिखित यौगिकों में विद्यमान तत्वों का नाम दीजिए:
(a) बुझा हुआ चूना(Quick lime)
(b) हाइड्रोजन ब्रोमाइड
(c) बेकिंग पाउडर (खाने वाला सोडा)(Baking powder)
(d) पोटैशियम सल्फेट
उत्तर:
(a) बुझा हुआ चूना
उत्तरः बुझा हुआ चूना = Ca(OH)2
इस यौगिक में कैल्सियम (Ca) , ऑक्सीजन (O) उपस्थित और हाइड्रोजन (H)विद्यमान हैं।
(b) हाइड्रोजन ब्रोमाइड
उत्तरः हाइड्रोजन ब्रोमाइड = HBr
इस यौगिक में हाइड्रोजन (H) तथा ब्रोमीन (Br) विद्यमान हैं।
(c) बेकिंग पाउडर (खाने वाला सोडा)
उत्तरः बेकिंग पाउडर = NaHCO3
इस यौगिक में सोडियम (Na), हाइड्रोजन (H), कार्बन (C) तथा ऑक्सीजन(O) विद्यमान हैं।
(d) पोटैशियम सल्फेट
उत्तरः पोटेशियम सल्फेट= K2SO4
इस यौगिक में पोटेशियम (K), सल्फर (S) तथा ऑक्सीजन (O) विद्यमान हैं।
प्रश्न6. निम्नलिखित पदार्थों के मोलर द्रव्यमान का परिकलन कीजिए:
(a) एथाइन (C2H2)
(b) सल्फर अणु (S8)
(c) फास्फोरस अणु (P4)(फास्फोरस का परमाणु द्रवमान = 31 )
(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCI)
(e) नाइट्रिक अम्ल (HNO3)
उत्तर:
(a) एथाइन (C2H2) का मोलर द्रव्यमान 2× 12 + 2 ×1 = 24 + 2 = 26 g
(b) सल्फर अणु (S8) का मोलर द्रव्यमान = 32×8 = 256g
(c) फास्फोरस अणु (P4) का मोलर द्रव्यमान = 31×4 = 124g
(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCI) का मोलर द्रव्यमान 1×1+ 35.5×1 = 1 + 35.5 = 36.5 g
(e) नाइट्रिक अम्ल (HNO3) का मोलर द्रव्यमान 1×1 + 14×1 + 16×3 = 1 + 14 + 48 = 63g