NCERT Solutions for Class 9 Science Chapter 2 in Hindi क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं ?

Study window

अध्याय में दिए गए प्रश्न 

पेज न0 16 

प्रश्न 1. पदार्थ से आप क्या समझते हैं?

उत्तर: एक या एक से अधिक शुद्ध तत्वों या योगिकों से मिलकर बना मिश्रण पदार्थ कहलाता है।पदार्थ में द्रव्यमान होता है और आयतन होने के कारण ये  स्थान घेरते हैं ।  

प्रश्न 2. समांगी (homogeneous)और विषमांगी (heterogeneous)मिश्रणों में अंतर बताएँ।

उत्तर: 

समांगी मिश्रण(homogeneous) विषमांगी मिश्रण(heterogeneous)
इसमें एक समान संघटन होता है।  इसमें एक समान संघटन नहीं होता है।  
इसके अवयवों के बीच कोई स्पष्ट पृथक्करण सीमाएं नहीं होती हैं। इसके अव्यय के बीच स्पष्ट पृथक्करण सीमाएं होती है।
इसके अवयवों  की सरंचना , गुण , स्वरुप एकसमान होते हैं। इसके अवयवों  के भौतिक  गुण एक दूसरे से भिन्न होते हैं।  

पेज न0 20  


प्रश्न 1. उदाहरण के साथ समांगी और विषमांगी मिश्रण में विभेद कीजिए।

उत्तर:  

समांगी मिश्रण(homogeneous) विषमांगी मिश्रण (heterogeneous)
इसमें एक समान संघटन होता है।  इसमें एक समान संघटन नहीं होता है।
इसके अवयवों के बीच कोई स्पष्ट पृथक्करण सीमाएं नहीं होती हैं।  इसके अव्यय के बीच स्पष्ट पृथक्करण सीमाएं होती है।
इसके अवयवों की सरंचना , गुण , स्वरुप एकसमान होते हैं।
उदाहण - कॉपर सलफेट का जल में विलयन।
इसके अवयवों के भौतिक गुण एक दूसरे से भिन्न होते हैं।
उदाहण - तेल तथा जल का मिश्रण

प्रश्न 2. विलयन(Solution), निलंबन (suspension)और कोलाइड(colloid) एक दूसरे से किस प्रकार भिन्न है?

उत्तर: विलयन(Solution)
1. यह एक समांगी मिश्रण होता है।

2. विलयन के कणों का आकार एक नैनोमीटर से भी छोटा होता है, इसलिए इन्हें नग्न आंखों से नहीं देखा जा सकता।

3. इसके कण फिल्टर पेपर के पार निकल जाते हैं।

4 . इसे स्थिर रखने पर , विलेय के कण पृथक नहीं होते हैं। 

उदाहरण - जल में चीनी, नमक का विलयन आदि। 

निलंबन (suspension)

1. यह एक विषमांगी मिश्रण होता है।

2. इसके कणों का आकार मध्यम होता है जो नग्न  आंखों से देखा जा सकता है।

3. इसके कण  फिल्टर पेपर के पार नहीं निकल पाते हैं।

4 . इसे स्थिर रखने पर , विलेय के कण पृथक हो जाते  हैं।

उदाहरण-मिट्टी जल, रेट जल आदि  उदाहरण-कोहरा, जैली, दूध, रक्त आदि।


कोलाइड(colloid)

1. यह भी एक विषमांगी मिश्रण होता है।

2. इसके कणों का आकार विलियन के कणों से बड़ा परंतु निलंबन के कणों से छोटा होता है।

3 . इसके कण फिल्टर पेपर के पार निकल जाते हैं।

4 . इसे स्थिर रखने पर , विलेय के कण पृथक नहीं होते हैं।

उदाहरण-कोहरा, जैली, दूध, रक्त आदि।

प्रश्न 5. एक संतृप्त विलयन (saturated solution)बनाने के लिए 36g सोडियम क्लोराइड को 100g जल में 293K पर घोला जाता है। इस तापमान पर इसकी सान्द्रता प्राप्त करें।

उत्तर:

पेज न0 21 




प्रश्न 1. निम्नलिखित को रासायनिक और भौतिक परिवर्तनों में वर्गीकृत करें:
1. पेड़ों को काटना,
2. मक्खन का एक बर्तन में पिघलना,
3. अलमारी में जंग लगना,
4. जल का उबल कर वाष्प बनना
5. विद्युत तरंग का जल में प्रवाहित होना तथा उसका हाइड्रोजन और ऑक्सीजन गैसों में विघटित होना,
6. जल में साधारण नमक का घूलना,
7. फलों के सलाद बनाना,
8. लकड़ी और कागज का जलना।
उत्तर 
रसायनिक परिवर्तन (Chemical changes):
1. अलमारी में जंग लगना
2. विद्युत तरंग का जल में प्रवाहित होना तथा उसका हाइड्रोजन और ऑक्सीजन गैस उम्र में विघटित होना
3. लकड़ी और कागज का जलना

भौतिक परिवर्तन(Physical changes):
1. पेड़ों को काटना मक्खन का एक बर्तन में पिघलना
2. जल का उबल कर वाष्प बनना
3. जल में साधारण नमक का घुलना
4. फलों से सलाद बनाना

प्रश्न 2. अपने आसपास की चीजों को शुद्ध पदार्थों (pure substances) या मिश्रण (mixtures)से अलग करने का प्रयत्न करें।
उत्तर: शुद्ध पदार्थ: सोना, आसवित जल, ऑक्सीजन।
मिश्रण: वायु, चीनी, नमक।


अभ्यास में दिए गए प्रश्न

प्रश्न 1. निम्नलिखित को पृथक करने के लिए आप किन विधियों को अपनाएँगें?
(a) सोडियम क्लोराइड को जल के विलयन से पृथक करने में।

(b) अमोनियम क्लोराइड को क्लोराइड तथा अमोनियम क्लोराइड के मिश्रण से पृथक्करण में।

(c) धातु के छोटे-छोटे टुकड़ों को कार के इंजनों से तेल में अलग करना।

(d) दही से मक्खन निकालने के लिए।

(e ) जल से तेल निकालने के लिए।

(f) चाय से चाय की नौकरी को अलग करने में।

(g) बॉल से आयरन की पिनों को अलग करने में।

(h) भूसे से जमीन के दानों को अलग करने में।

(i) पानी में तैरते हुए महीन मिट्टी के कण को ​​पानी से अलग करने के लिए।

(j) पुष्पों के शिखर के विभिन्न रंगों से पृथक्करण करना।


उत्तर: 

(a) वाष्पन या वाष्पीकरण विधि

(b) ऊर्ध्वपातन(Sublimation)
(c) निस्यंदन या छानन विधि(Filtration)
(d) अपकेंद्रण विधि (Centrifugation)
(e) पृथक्करण कीप विधि
(f) छानन विधि(Filtration)
(g) चुंबकीय पृथक्करण विधि (Magnetic separation)
(h) फटकन विधि(winnowing)
(i) छानकर(Filtration)
(j) क्रोमैटोग्राफी(Chromatography)


प्रश्न 2. चाय तैयार करने के लिए क्या आप किन-किन चरणों का उपयोग करेंगे? विलयन(solution), विलायक(solvent), विलेय(solute), घुलना(dissolve) , घुलनशील(soluble), अघुलनशील(insoluble), घुलेय (filtrate) और अवशेष(residue) शब्दों का प्रयोग करें।

उत्तर : चाय बनाने के लिए हम निम्न चरणों का प्रयोग करेंगे:

1 एक पात्र में एक कप पानी (विलायक solvent) लेते हैं। इसे उबलने तक गर्म करते हैं। 

2. इसमें चीनी विलेय (घुलनशील solute) डालेंगे जो कि पानी में घुल (घुलना ) जाती है । इससे जल और चीनी का विलयन(solution) प्राप्त होगा।

3 . अब इसमें चाय पत्ती (अधुलनशील insoluble) डालते हैं और इसे पुनः उबलने देते हैं  ।

4 . इसमें  दूध डालकर 5 मिनट तक उबलते हैं ।

5 . छलनी की सहायता से चाय छानते हैं , घुलेय (filtrate))के रूप में दूध, चीनी मिलाकर बना विलयन, पीने के लिए तैयार चाय है। तथा चाय-पट्टी अवशेष(residue)के रूप में शेष रह जाती है।   

प्रश्न 3: प्रज्ञा ने तीन अलग-अलग पदार्थों की घुलनशीलताओं को विभिन्न तापमानों पर जाँचा तथा नीचे दिए गए आँकड़ों को प्राप्त किया। प्राप्त हुए परिणामों को 100 g जल में विलेय पदार्थ की मात्रा, जो संतृप्त विलयन बनाने हेतु पर्याप्त है, निम्नलिखित तालिका में दर्शाया गया है।


विलेय पदार्थ     तापमान K में    
  283K 293K 313K 333K 353K
पोटैशियम नाइट्रेट 21g 35g 62g 106g 167g
सोडियम क्लोराइड 36g 36g 36g 37g 37g
पोटैशियम क्लोराइड 35g 35g 40g 46g 54g
अमोनियम क्लोराइड 24g 37g 41g 55g 66g
(a) 50 8 जल में 313 K पर पोटैशियम नाइट्रेट के संतृप्त विलयन को प्राप्त करने हेतु कितने ग्राम पोटैशियम नाइट्रेट की आवश्यकता होगी?

(b) प्रज्ञा 353 K पर पोटैशियम क्लोराइड का एक संतृप्त विलयन तैयार करती है और विलयन को कमरे के तापमान पर ठंडा होने के लिए छोड़ देती है। जब विलयन ठंडा होगा तो वह क्या अवलोकित करेगी? स्पष्ट करें।
(c) 293 K पर प्रत्येक लवण की घुलनशीलता का परिकलन करें। इस तापमान पर कौन-सा लवण सबसे अधिक घुलनशील होगा?
(d) तापमान में परिवर्तन से लवण की घुलनशीलता पर क्या प्रभाव पड़ता है?

उत्तर: (a) 100g जल में पोटैशियम नाइट्रेट की मात्रा = 62g
1g जल में पोटैशियम नाइट्रेट की मात्रा = 62/100 * 50 = 31g
अतः 50 ग्राम जल में 313 केल्विन पर पोटैशियम नाइट्रेट के संतृप्त विलयन को प्राप्त करने हेतु 31 ग्राम पोटेशियम नाइट्रेट की आवश्यकता होगी।

(b) ठंडे विलयन में पोटैशियम क्लोराइड के शुद्ध क्रिस्टल दिखाई देंगे, क्योंकि ठंडा होने पर पोटैशियम क्लोराइड की घुलनशीलता कम हो जाएगी जिससे पोटेशियम क्लोराइड ठोस कणों के रूप में बदल  जाएगा। 

(c) दिए गए आँकणों के अनुसार 293 K पर प्रत्येक लवण की घुलनशीलता निम्नवत है -

पोटेशियम नाइट्रेट =32g
सोडियम क्लोराइड =36g
पोटैशियम क्लोराइड =35g
अमोनियम क्लोराइड =37g
अतः 293 K पर अमोनियम क्लोराइड सबसे अधिक घुलनशील होगा।

प्रश्न 4. निम्न की उदाहरण सहित व्याख्या करें:
(a) संतृप्त विलयन(Saturated solution)
(b) शुद्ध पदार्थ(Pure substance)
(c) कोलाइड(Colloid)
(d) निलंबन  (Suspension)

उत्तर: (a) संतृप्त विलयन(Saturated solution): जब किस  विलयन में निश्चित तापमान पर और अधिक विलेय न घोला जा सके, तो उस विलयन को संतृप्त विलयन कहते हैं।
उदाहरण: 20 डिग्री तापमान पर 100ml पानी पर सिर्फ 200g चीनी ही घोली जा सकती है।

(b) शुद्ध पदार्थ(Pure substance): जो पदार्थ एक ही प्रकार के कणों से मिलकर बने होते हैं उन्हें शुद्ध पदार्थ कहते हैं।
उदाहरण: पानी।

(c) कोलाइड(Colloid): वह विलयन  जिसमें विलेय के कणों का आकार एक नैनोमीटर से सो नैनोमीटर के बीच होता है तथा इन्हें पृथक रूप से नग्न आंखों द्वारा  नहीं देखा जा सकता है।
उदाहरण:दूध ,रक्त , स्याही ,कोहरा आदि ।

(d) निलंबन(Suspension): निलंबन एक विषमांगी मिश्रण है, जिसमें विलेय के कण घुलते नहीं है, और इन कणों को नग्न आँखों से  देखा जा सकता है। यदि मिश्रण को कुछ देर तक बिना हिलाए छोड़ दें तो यह कण तल पर बैठ जाते हैं।
उदाहरण: पानी तथा मिट्टी का मिश्रण , चॉक तथा जल का मिश्रण  आदि 


प्रश्न 5. निम्नलिखित में से प्रत्येक को समांगी(homogeneous)और विषांगी मिश्रण(heterogeneous) में वर्गीकृत करें:

सोडा जल, लकड़ी, बर्फ, वायु, मिट्टी, सिरका, छनी हुई चाय।

उत्तर : समांगी मिश्रण(homogeneous) : सोडा जल, बर्फ, वायु, सिरका, छन्नी हुई चाय।

विषमांगी मिश्रण (heterogeneous): लकड़ी, मिट्टी।

प्रश्न 6. आप किस प्रकार पुष्टि करेंगे कि दिया हुआ रंगहीन द्रव शुद्ध जल है?

उत्तर: शुद्ध जल का क्वथनांक 100 डिग्री सेल्सियस और हिमांक 0 डिग्री सेल्सियस है  ,यदि दिया हुआ  रंगहीन द्रव 100 डिग्री सेल्सियस पर उबलता है और 0 डिग्री सेल्सियस पर जम जाता है तो हम कह सकते हैं कि दिया गया रंगहीन द्रव ,शुद्ध जल है।


प्रश्न 7. निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तुएँ शुद्ध पदार्थ हैं?
(a) बर्फ (b) दूध (c) लोहा (d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (e) कैल्सियम ऑक्साइड (f) पारा (g) ईंट (h) लकड़ी (i) वायु

उत्तर: निम्नलिखित वस्तुएँ शुद्ध पदार्थ हैं:
(a) बर्फ (c) लोहा (d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (e) कैल्शियम ऑक्साइड (f) पारा

प्रश्न 8. निम्नलिखित मिश्रणों में से विलयन(solution ) की पहचान करें।

 (a) मिट्टी (b) समुद्री जल (c) वायु(d) कोयला (e) सोडा जल

उत्तर: विलयन- समुद्री जल, वायु और सोडा जल।

प्रश्न 9. निम्नलिखित में से कौन टिंडल प्रभाव को प्रदर्शित करेगा?
(a) नमक का घोल (b) दूध (c) कॉपर सल्फेट का विलयन (d) स्टार्च विलयन

उत्तर: (b) दूध तथा (d) स्टार्च विलयन, क्योंकि ये कोलाइड विलयन हैं।

प्रश्न 10. निम्नलिखित को तत्व, यौगिक तथा मिश्रण(elements, compounds and mixtures) में वर्गीकृत करे:
(a) सोडियम (b) मिट्टी (c) चीनी का घोल (d) चाँदी (e) कैल्शियम कार्बोनेट (f) टिन (g) सिलिकॉन (h) कोयला (i) वायु (j) साबुन (k) मीथेन (l) कार्बन डाइऑक्साइड (m)रक्त

उत्तर: तत्व(elements): सोडियम, चांदी, टिन, सिलिकॉन
      यौगिक(compounds ): कैल्सियम कार्बोनेट, मीथेन, साबुन, कार्बन
       डाइऑक्साइड
      मिश्रण(mixtures): चीनी का घोल, मिट्टी, वायु, कोयला, रक्त

प्रश्न 11. निम्नलिखित में से कौन-कौन से परिवर्तन रासायनिक हैं?
(a) पौधों की वृद्धि (b) लोहे में जंग लगना (c) लोहे के चूर्ण तथा बालू को मिलाना (d) खाना पकाना (e) भोजन का पाचन (f) जल से बर्फ बनाना (8) मोमबत्ती का जलना

उत्तर-  (a) पौधों में वृद्धि (b) लोहे में जग लगना (c) खाना पकाना (d) भोजन का पाचन (e) मोमबत्ती का जलना।